उत्तरकाशी
श्याम स्मृति वन में स्व जय प्रकाश नौटियाल की स्मृति में वट वृक्ष का रोपण किया गया। स्व नौटियाल ग्राम तिलोथ उत्तरकाशी के मूल निवासी एवम हरिद्वार में उप कोषाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। आज उनकी वार्षिक पुण्य तिथि के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल के नेतृत्व में उनके पुत्र विकास नौटियाल, आशुतोष नौटियाल एवम सुभाष नौटियाल द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्य विधि विधान के साथ किया गया जिसमें पर्यावरण संरक्षक सुभाष नौटियाल द्वारा मंत्रोचारण किया गया। इस मौके पर गंगा विश्वधरोहर मंच के संस्थापक डा शम्भू नौटियाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रसाद भट्ट, शिक्षक लोकेन्द्र पाल परमार, शिक्षक एवम संवेदना समूह के संयोजक राजेश जोशी, एन आर एम एस से सौरभ सुयाल एवम राष्ट्रीय कोर कैडेट के छात्र अर्जुन मेहर, आयुष बिष्ट, आदित्य आदि उपस्थित रहे।