उत्तरकाशी,
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।उतरकाशी जनपद का भाजपा जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान को बनाया गया। जिसकी घोषणा पार्टी कार्यालय ज्ञानसू में जिला चुनाव अधिकारी दीप्ति रावत भारद्वाज ने की जबकि प्रांतीय प्ररिषद के लिए पुरोला से नारायण सिंह यमुनोत्री से गजेंद्र सिंह राणा गंगोत्री से ललीता सेमवाल को बनाया गया।इस अवसर पर चुनाव अधिकारी दीप्ति रावत भारद्वाज, रमेश गाड़ियां, गोविंद अग्रवाल, हेमंत द्विवेदी ने संगठन पर्व की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने अपने कार्यकाल में पार्टी के जेष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं से मिले सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान को मिठाई खिला कर उन्होंने बधाई दी।
इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान ने कहा पार्टी ने जो नवीन जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खर उतारूंगा मैं भाजपा केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व, जिला नेतृत्व,का आभार प्रकट करता हूं। आप सभी जेष्ट श्रेष्ट कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी को साथ लेकर चलूंगा।इस अवसर पर किशोर भट्ट, बुद्धि सिंह पवार राजेन्द्र सिंह गंगाडी शाहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।