उत्तरकाशी
राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में नांदी फ़ाउंडेशन के महिंद्रा प्राइड क्लास रूम द्वारा कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के तत्वाधान में सात दिवसीय कार्यक्रम विधिवत सम्पन हुआ। सत्र का प्रारंभ कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के नोडल अधिकारी मधु थपलियाल एवं महिंद्रा प्राइड ग्रुप से आए प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। महिंद्रा प्राइड ग्रुप से दीपा ने सात दिवसीय शिविर के दौरान सिखाई गई स्किल को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया एवं रितिका ने कहा कि उनकी मेहनत तभी सफल होगी जब सभी छात्राएं उनके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के डॉ तिलक राम प्रजापति ने छात्राओं को इस प्रशिक्षण शिविर के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यशाला हमारी छात्राओं एवं महाविद्यालय के लिए सुनहरा अवसर है। जिसके द्वारा छात्राओं को जीवन में अपना कैरियर बनाने में मदद मिलेगी। कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के सदस्य डॉ वीर राघव खंडूरी ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लगन एवं कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। आज के समय में जीवन में सफलता के लिए केवल किताबी ज्ञान काफी नही है, व्यक्तित्व विकास भी जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं आरती, स्वाती आदि ने भी अपने अनुभव साझा किए। कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के नोडल प्रो०मधु थपलियाल ने कहा कि सात दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत सभी छात्राओं में बहुत ही अच्छे परिवर्तन आए हैं।उन्होंने स्त्री तथा प्रकृति का संबंध जोड़ते हुए बताया कि प्रत्येक स्त्री में सृजनात्मक शक्ति होती है। जब यह शक्ति सृष्टि का निर्माण कर सकती है तो स्वयं पीछे क्यूँ रहे। उन्होंने छात्राओं को आत्म विश्वास के साथ जीवन में हर क्षेत्र में आगे बढने को प्रेरित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ०अनामिका क्षेत्री, डॉ ऋचा बधानी, डॉ प्रीति बर्तवाल, पुलमा, राजबीर, राकेश नौटियाल आदि उपस्थित रहे।