जनपद में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले के प्रभारी एवं केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद पार्क औऱ पुलिस लाईन ज्ञानसू में ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइन ज्ञानसू में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के केबिनेट मंत्री ने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम चिन्द्रिया लाल को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
जिला प्रभारी एवं केबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज हम सब मिलकर 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। उन्होंने कहा कि आज बसन्त पंचमी का भी दिन है, जो हम सबके लिए खुशी का दिन है। केबिनेट मंत्री ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। उन्होंने संविधान निर्माताओं का स्मरण करते हुए देश की आजादी में अपना सर्वोच्च वलिदान देने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। केबिनेट मंत्री ने कहा कि देश मे आज गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हमें खुशी है कि देश की राजधानी दिल्ली में जो गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है उसमें हमारे उत्तराखंड की मानसखण्ड की झांकी आकर्षण का केंद्र रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है और वीरों की भूमि रही है। जब भी देश के ऊपर संकट आए हमारे वीर जवानों ने अग्रणी भूमिका निभाई औऱ बढ़चढ़कर देश के लिए अपना योगदान दिया।
जिला प्रभारी एवं केबिनेट मंत्री ने उत्तराखंड की संस्कृति का भी जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी जो विशेषता है वह यहां की संस्कृति औऱ सभ्यता है जो पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान रखती है। उन्होंने जोशीमठ की आपदा पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरी सरकार ने जोशीमठ की आपदा से निपटने के लिए पुरजोर तरीके से काम किया औऱ लगातार वहां की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले में स्वच्छ कार्यालय के रूप में पहले स्थान पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय,दूसरे स्थान पर आपदा प्रबंधन एवं तीसरे स्थान पर कोषागार कार्यालय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी कार्यालयों में आयोजित स्वच्छता अभियान के अंर्तगत सबसे स्वच्छ कार्यालय के रूप में दिया गया। इसके अतिरिक्त केबिनेट मंत्री ने पर्यावरण मित्रों को ड्रेस किट भी वितरित की।
उसके उपरांत केबिनेट मंत्री ने चिन्यालीसौड़ में आयोजित स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया।स्वच्छता अभियान में जिला अध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र सिंह राणा, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान,अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विक्रम रावत, मंडल अध्यक्ष भाजपा उत्तरकाशी राजीव बहुगुणा, चिन्यालीसौड़ चैन सिंह भट्ट, ग्रामीण बीना बिष्ट, बिजेंदर कोहली,वीरेंद्र पंवार, विजय बडोनी, देशराज बिष्ट, पूनम रमोला,नरेंद्र नेगी आदि ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने पर्यावरण मित्रों की समस्या सुनीं एवं हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
उधर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में 74वें गणतंत्र दिवस की जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा भारत का संविधान दुनिया का सबसे लंबा औऱ लिखित संविधान है। जो एक कानूनी दस्तावेज के रूप में देश का सर्वोच्च औऱ जीवंत दस्तावेज है। जो समय-समय पर होने वाले बदलावों के अनुसार खुद को भी बदलता है। इसी कारण आज 74 वर्ष बाद भी संविधान उतना ही तर्कसंगत है और उसी मजबूती के साथ देश को अखंड बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।जिलाधिकारी ने कहा कि देश के नागरिक के रूप में हम सबकी जिम्मेदारी है कि भारत के संविधान को हम और मजबूती दें,औऱ जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को लेकर जो सपना देखा था उनके आदर्शों को आत्मसात कर प्रासंगिक बनाएं रखें।
जिलाधिकारी ने 26 जनवरी 1950 के ठीक एक दिन पहले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 1950 को लोकतंत्र की नींव रखी गई। इस दिन भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया।उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माताओं की दूरदर्शिता ही थी कि देश को मजबूती देने के लिए ठोस औऱ निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की आवश्यकता को देखते हुए निर्वाचन आयोग का गठन किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में नागरिक जैसा चाहते है,वैसे ही सरकारें चुनी जाती है। और वह सरकारें फिर देश के लिए एवं नागरिकों के जीवन में सुधार लाने के लिए कार्य करती है। जिलाधिकारी ने आव्हान किया कि अपने कार्य एवं सोच से देश को औऱ मजबूत बनाए। सभी प्रकार के भेद भाव जाति, धर्म,लिंग आदि से ऊपर उठकर मिलजुलकर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाले केंद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ संजीव कुमार मिश्र,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुबोध शुक्ला, सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी नागेंद्र थपलियाल, विष्णुपाल रावत,पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुबोध शुक्ला ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा सतेंद्र सिंह राणा, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,एसपी अपर्ण यदुवंशी,स्वतंत्रता संग्राम चिन्द्रिया लाल,नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,सीडीओ गौरव कुमार,एडीएम तीर्थपाल सिंह,एसडीएम चतर सिंह चौहान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनता उपस्थित रही।