देहरादून
चार धाम संयुक्त संरक्षण समिति के अध्यक्ष अजय पूरी ने आज पहली बैठक में चारधाम यात्रा से जुड़े मुद्दों की बैठक कर चर्चा हुई।बैठक में तीर्थ धामो के सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में विस्तृत चर्चा कर चार धाम यात्रा से सरकार कदापि छेडछाड न करें साथ ही पंजीकरण व्यवस्था की सीमित संख्या को तत्काल रुप से समाप्त करने का सरकार से आव्हान किया। चारधाम यात्रा में लगे पुलिस बेरियर पर यात्रियों को रोककर परेशान करने का काम समाप्त करें। बैठक में पंडा पुरोहित, होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर्स, टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल सहित अन्य पर्यंटन हितधारक बैठक में मौजूद रहे।