घर-घर मे सम्पर्क अभियान की योजना पर करेंगे काम: गुनसोला

उत्त्तरकाशी,

पिपली धनारी शक्ति केन्द्र की बैठक लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पिपली में संयोजक शुरवीर सिंह गुनसोला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में लोकसभा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में घर घर संपर्क की योजना बनाई गई।मुख्य वक्ता प्रेम दत भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस वर्षों में देश में एतिहासिक कार्य हुए उन्होंने अबकी बार चार सौ पार के नारे को साकार करने का आह्वान किया।जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गंगाडी ने कहा भाजपा सेवा ही संगठन है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट् हित में जो कहते हैं वह काम पूरा करते इसलिए देश की जनता का अटूट विश्वास भाजपा पर है।बैठक में महिपाल रमोला ने मेरा बूथ मजबूत का संकल्प दिया।इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों के गुनहगारों को सजा मिलने पर पूर्व प्रधान मंजकोट धर्मेंद्र सिंह राणा ने खुशी जाहिर करते हुए मिष्ठान वितरण किया।

इस अवसर पर जगपाल सिंह रावत ,प्रेम चंद रमोला, नारायण सिंह मठूडा , विश्वनाथ राणा ,इन्द्र पाल , संन्त पाल,गिरवीर परमार , भुपेंद्र सिंह मठूडा,सोहन सिंह मियां, बलवीर बिष्ट सहित बूथों के अध्यक्ष व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *