क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान विधायक ने स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित सचल चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान विधायक ने जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित सचल चिकित्सा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीमांत जनपद होने के नाते उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तरकाशी को 02 सचल चिकित्सा वाहन उपलब्ध कराये गये हैं।


जनपदवासियों को इनसे काफ़ी सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करने के लिये निरन्तर प्रयत्नशील है।
दूसरी तरफ यमुना घाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुरोला में विधायक पुरोला दुर्गेश लाल ने सचल चिकित्सा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
प्रत्येक सचल चिकित्सा वाहन में चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं ए०एन०एम० मौजूद रहेंगे। सचल चिकित्सा वाहन द्वारा गंगा एवं यमुना घाटी के असेवित क्षेत्रों के गांवों में जाकर ग्राम प्रधान, आशा कार्यकत्री एवं आगंनबाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उक्त शिविरों में चिकित्सक द्वारा चिकित्सा जाँच उपरांत निःशुल्क दवाईयाँ वितरित की जायेंगी। इसके अतिरिक्त शिविर में हिमोग्लोबिन एवं शुगर जाँच, ए0एन0सी0 जाँच, परिवार नियोजन काउन्सलिंग तथा रेफरल सेवाएं प्रदान की जायेंगी।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुकरेती, सचल चिकित्सा वाहन कॉर्डिनेटर संजय चटवाल, आई०ई०सी० मैनेजर अनिल बिष्ट, ज्ञानेन्द्र पंवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *