उत्तरकाशी,
काशी विश्वनाथ गुरुकुलम् के दशम सत्र में चित्रकारिता से सबका मन मोहने वाले उत्तरकाशी के चित्रकार मुकुल बडोनी स्टोनपेंटिंग की कार्यशाला दी गयी।
मुकुल बडोनी एक प्रसिद्ध,अद्वितीय कलाकार हैं जो अपनी सांस्कृतिक व पारंपरिक पेंटिंग के लिए प्रसिद्ध है। वह एक बहुत अच्छे वॉल पेंटर हैं जो अपनी कला के माध्यम से उत्तराखंड की खोई हुई संस्कृति को लोगों के सामने लाते हैं। इसके लिए उन्हें देहरादून,मुंबई आदि स्थानों में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ।
बच्चों के साथ साथ बाहर से आये हुए यात्रियों ने भी बड़ चढकर हर्ष और उल्लास के साथ प्रतिभाग किया और अपनी कला का प्रदर्शन किया । महंत श्री काशी विश्वनाथ अजय पुरी जी द्वारा विश्वनाथ जी का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी के जीवन को भक्ति के रंग में रंगमय रहने की जीवनपर्यंत कामना की गयी। आज के इस सत्र में मुकेश राणा , अंकित , पृथ्वीराज सिंह राणा , कृष्णपाल ज ,पारस श्रीयम डंग गौरव रावत सौरव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।