उत्तरकाशी में 3,150 महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी: सीडीओ
उत्तरकाशी। रविवार को भारत सरकार के द्वारा लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम किया गया, जिसमें उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद उत्तरकाशी से समस्त विकासखण्डों की लखपति 446 दीदियों ने प्रतिभाग किया।
लखपति दीदी सामान कार्यक्रम में संबंधित क्लस्टर लेवल फेडरेशन, 175 स्वयं सहायता समूह को सीआईएफ, 06 सीसीएल एवं 100 आरएफ के चेक वितरण किए गए। सीडीओ जय किशन ने कहा कि जनपद में इस वर्ष 3150 महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाना है, जिसमें संबंधित विभागों की योजनाओं से लखपति दीदियों को लाभ दिया जाना है।