उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली

उत्तरकाशी,  धर्मनगरी उत्तरकाशी में अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों और अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यापार मंडल और हिंदू संगठनों के लोग सड़कों पर उतरे। हिंदू आक्रोश रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनकारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। वहीं, मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने डीएम एक घंटे बाद दफ्तर से बाहर निकले। जिससे गुस्साएं लोगों ने मौके पर डीएम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रशासन को जमकर कोसा।
शुक्रवार को सुबह विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, श्रीराम सेवा दल, राष्ट्रीय हिंदू संघ आदि विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग जितेंद्र चौहान के नेतृत्व में हनुमान चौक स्थित श्रीदेव सुमन मंच पर एकत्रित हुए। यहां से लोगों ने नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए आक्रोश रैली कलेक्ट्रेट तक निकाली। यहां प्रदर्शनकारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर डीएम को मांगों पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया।
इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के बाहर डीएम को ज्ञापन देने के इंतजार में बैठे रहे। हालांकि, एसडीएम भटवाड़ी मौके पर प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए आए, लेकिन प्रदर्शनकारी डीएम से वार्ता की जिद पर अड़े रहे।

 इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इंतजार करवाने पर डीएम के खिलाफ भी नारे लगाए। डीएम ने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि पीएम की वीसी चल रही थी, इसलिए वे तुरंत नहीं आ सकते थे। कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने नगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खानों व समुदाय विशेष के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई न किये जाने पर आक्रोश जाहिर किया।
प्रदर्शनकारियों में जितेंद्र चौहान, सूरज डबराल, भगवती प्रसाद डबराल, अभिषेक नेगी, किरन पंवार, सरिता पडियार, गीता गैरोला, सुरेंद्र पाल परमार, रमेश चौहान, शिवांश सेमवाल, नितिन पयाल, उषा भट्ट, कविता बिष्ट, मीरा उनियाल आदि दर्जनों लोग थे।
….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *