अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने किया ‘डिस्पैच एप’लॉच, आपदा प्रबंधक के कार्यों में मिलेगा सहयोग।

उत्तरकाशी

अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी महारत दिखाते हुए डाटा एवं फाईल ट्रांसफर के लिए ‘डिस्पैच‘ ने नाम से एक नया एप विकसित किया है। उच्च सुरक्षा मानकों एवं सरकारी कार्यालयों के कामकाज में सुगमता को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया यह एप्लीकेशन आपदा प्रबंधन के कार्यों में भी उपयोग हो सके इसके लिए अंतिम दौर का परीक्षण चल रहा है।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने आज ‘डिस्पैच‘ एप का मीडिया प्रतिनिधियों के सम्मुख प्रस्तुतिकरण किया। उन्होंने बताया कि वाट्स एप व वी-चैट जैसे मैसेंजर एप्लीकेशन व शेयरइट जैसे फाईल ट्रांसफर एप के विकल्प के रूप में देशी मैसेंजर एप ‘डिस्पैच‘ विकसित किया गया है। संदेशों और किसी भी प्रकार के डाटा व फाईल्स के सुरक्षित व सुगम आदान-प्रदान के लिए विकसित यह एप एंड टू एंड इन्क्रिप्टेड है। यह एप लोकल वाई-फाई क्षेत्र में बिना इंटरनेट नेटवर्क के भी काम करता है। इसमें संदेशों को बिना देखे सुनने की सुविधा (एमएलएफ) है और यह लैपटापॅ या डेस्कटॉप से जुड़ने के लिए कंप्यूटर इंटरफेस सुविधा से युक्त है। इस एप में ग्रुप बनाने के लिए सदस्यों की अधिकतम संख्या की कोई सीमा तय नहीं है। इस एप में किसी भी दूसरे प्रकार के एप में उपलब्ध डाटा शेयर करने की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि आपदा की स्थिति में संदेशों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने के लिए भी इस एप में प्राविधान किए गए हैं।

अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस में बी.टेक और सिस्को से सर्टीफाईड नेटवर्क प्रोफेशनल हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अर्जित ज्ञान और अनुभव का उन्होंने प्रशासनिक कार्यों के लिए उपयोग करने बीड़ा उठाते हुए सात माह के परिश्रम के बाद ‘डिस्पैच‘ एप तैयार किया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस एप के परीक्षण में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी एवं नेटवर्क इंजीनियर महेश कुमार एवं जिला विकास प्राधिकरण के अभिषेक भारती के द्वारा सराहनीय सहयोग दिया गया है।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी क्षेत्र में इस तरह के नवाचार को प्रोत्साहित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *