अपनी मांगों को लेकर प्रधान संगठन का दो दिवसीय धरना रहा जारी

नौगांव
प्रधान संग़ठन अपनी मांगो को लेकर विकासखडं मुख्यालय नौगांव में दो दिवसीय धरना जारी रहा,प्रधान संगठन अध्यक्ष बलवंत सिहं ने बताया कि मनरेगा में आनलाईन वर्क मोबाईल मानेटिरिगं को लेकर प्रधान संगठन नाराज हैं। पहाडो़ में नेटवर्ट की असुविधा होने के कारण यह आनलाईन मोबाईल मानिटिरेगं सिस्टम में भारी परेशानी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते विकास कार्य बाधित हो रहें है।
प्रधान संगठन ने खडं विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जल्द मामले में उचित कार्यवाही की मांग की। यदि मामले पर जल्द विचार नहीं होता है तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा।
आनलाईन वर्क को लेकर नाराज हैं प्रधान संघठन मोबाईल मानिटेरिगं सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू करने पर संगठनों ने जताई नाराजगी। विकासखडं में क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य केद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ हो गये हैं।धरना स्थल सचिव विकास मैठाणी,उपाध्यक्ष राकेश कुमार,प्रधान कृष्णा,प्रधान कफनोल अन्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *