अनुसूचित जाति कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की औऱ जरुरी दिशा निर्देश दिए:मुकेश कुमार

उत्तरकाशी

उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार अपने तय कार्यक्रमानुसार मंगलवार को जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए अनुसूचित जाति कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की औऱ जरुरी दिशा निर्देश दिए।

आयोग के अध्यक्ष श्री कुमार ने शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाय तथा शिक्षा का स्तर बढ़ाया जाय ताकि साक्षरता दर में औऱ वृद्वि लाई जा सकें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि तिलोथ स्थित अम्बेडकर छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं को रहने खाने पीने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। तथा अनुसूचित जाति के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाय। ताकि जरूरत मंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर भी बल दिया। आयोग के अध्यक्ष श्री कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जाय। समय समय पर सुदरवर्ती इलाकों में केम्प लगाकर ग्रामीण लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब नागरिकजन जो अपना इलाज नही करा पाते है या आर्थिक रूप से अक्षम है उन्हें आयुष्मान योजना के तहत शतप्रतिशत लाभान्वित किया जाय। उन्होंने मजदूर,किसानों के श्रम कार्ड बनाने पर जोर दिया। स्वरोजगार के क्षेत्र में उद्यान विभाग को बागवानी,मशरूम उत्पादन एवं अन्य रोजगार के संसाधनों के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर भी जोर दिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने अनुसूचित जाति कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आयोग को दी। आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों का सम्बंधित अधिकारियों को अनुपालन सुनिश्चित करने एवं सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को धरातलीय स्वरूप प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसपी अर्पण यदुवंशी, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह,सीएमओ डॉ०विनोद कुमार कुकरेती,जिला विकास अधिकारी के०के०पन्त, सीवीओ भरत दत्त ढोण्डियाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *