उत्तरकाशी,
महंत अजय पूरी के तत्वावधान में आज काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में मैक्स अस्पपताल देहरादून काशी विश्वनाथ सेवा मंडल उत्तरकाशी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर सुखविंदर कार्डियोलोजिस्ट, डाक्टर मनीषा एम० डी० मेडिसिन द्वारा रोगियों का स्वास्थय परीक्षण किया गया ।शिविर में ई० सी० जी०, शुगर, वी ०पी०, नेत्र जांच आदि की नि:शुल्क की गई । शिविर में 175 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया गया एवं मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी उत्तरकाशि श्री अभिषेक रुहेला जी द्वारा शिविर स्थल का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी महोदय ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत की इस पहल के लिए सराहना की । अजय पुरी द्वारा डॉक्टरों को एवं उनके सहयोगियों को शाल ओढाकर तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र नौटियाल ,डॉ महेंद्र परमार मनोज भण्डारी, कन्हैया सेमवाल,मोहन डबराल,पारस कोटनाला, अंकित ममगांई, आयुष गैरोला, राजीव, रोहित, याशिका,निकिता,किरन पंवार,रमा डोभाल,रोनित पंवार,अरविंद मटूडा, रजनी चौहान,सुरेन्द्र दत्त उनियाल,उमेश प्रसाद बहुगुणा,डाक्टर दीपिका,मैक्स अस्पताल के पीआरओ राजेन्द्र रतूड़ी,प्रीति,राहुल,काजल,दीपा आदि मौजूद रहे।