उत्तरकाशी।
रास्ता भटककर ऋषि गंगा के दूसरे छोर पर फंसे साधुओं का चमोली पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने किया रेस्क्यू।
बद्रीनाथ मंदिर के नारायण पर्वत पर स्थिति चरण पादुका बद्रीनाथ से कुछ दूरी पर ऋषि गंगा के दूसरी ओर औ4 साधु फंस गये थे । इस सूचना पर थानाध्यक्ष नवनीत भण्डारी के नेतृत्व में पुलिस बल व एस0डी0आर0एफ0 की टीम मय आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे, लगातार हो रही बारिश के कारण ऋषि गंगा नदी का जलस्तर काफी बढा हुआ था। पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों द्वारा सूझबूझ व धैर्य का परिचय देते हुए बुधवार की रात्रि के घने अन्धेरें में नदी के तेज बहाव को पार किया। जिसके पश्चात रस्सी की सहायता कड़ी मशक्कत व प्रयासों के बाद चारों साधुओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। साधु सर्वेश्वर, जितेन्द्र गिरी, शिवानन्द सरस्वती व बाबा हरिलाल द्वारा बताया गया की वे चरण पादुका से रास्ता भटककर नदी के दूसरे छोर पर पहुँच गये थे।
घने अन्धेरे व नदी के तेज बहाव औमें चमोली पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए चारों साधुओं का सफल रेस्क्यू करने पर स्थानीय जनता व साधुओं ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।