उत्तरकाशी।
मुख्यमंत्री की घोषणा के सात साल बाद भी जोगत कोट संक्राल मोटर मार्ग पर काम शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। नाराज ग्रामीणों ने सड़क का कार्य प्रारंभ कराने की मांग को लेकर मंगलवार से जोगत कोट गांव में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
दिचली पट्टी अंतर्गत संक्राल, कोट के लोग लंबे समय से मोटरमार्ग निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। 300 की आबादी वाले उक्त गांव के लिए वर्ष 2017 में सीएम की घोषणा के बाद सड़क स्वीकृत हुई। मोटरमार्ग का सर्वे भी हो गया था। लेकिन इसके बाद मोटर मार्ग के निर्माण की कार्यवाही अधर में लटकने से ग्रामीण निराश हैं। प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल राणा, भाजपा नेता उदय पाल परमार, राजेश रावत सुरेंद्र कैंतुरा आदि का कहना है कि उक्त मोटरमार्ग का मामला कई बार बीडीसी बैठकों एवं तहसील दिवसों में भी उठाया जा चुका है, लेकिन अभी तक निर्माण शुरू नहीं हो सका है। मंगलवार को धरने में बैठने वालों में महावीर सिंह कैंतुरा, शूरवीर सिंह, भगवान सिंह, कोमल सिंह रावत, जबर सिंह, शंभू, सब्बल सिंह, भीम सिंह, सरोजनी, नीलम, पूलमा, कुलवीर सिंह कंडियाल, कृपाल सिंह आदि थे।