चार धाम अस्पताल देहरादून के द्वारा उत्तरकाशी में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,विधायक गंगोत्री ने की उद्घाटन।

उत्तरकाशी,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश क्रम में रविवार को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल में चारधाम अस्पताल डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। चारधाम अस्पताल से स्किन,फिजिशियन, दन्त रोग,सर्जन,ग्रेस्टोलॉजिस्ट,गायनोलॉजिस्ट,हड्डी रोग,कैंसर सर्जन व आयुर्वेदिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा 400 से अधिक रोगियों की जांच कर दवा वितरित की गई।
जिला प्रशासन व के पी जोशी टीम के द्वारा यह शिविर प्रातःकाल 10 बजे से जिला अस्पताल में लगाया गया।
रविवार को जिला अस्पताल में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। इस दौरान कैंसर रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, बाल रोग से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों ने रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में पहुंचे कैंसर सर्जन डॉ नवनीत जैन, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ केबी जोशी, गेस्ट्रोलॉजिस्ट एवं एंडोस्कोपी डॉ पंकज दीक्षित, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजली नौटियाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ तृप्ति बहुगुणा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव द्विवेदी, आयुर्वेद डॉ जेएन नौटियाल, चारधाम हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ केपी जोशी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *