उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के साथ ही पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करें: अभिषेक रुहेला

उत्तरकाशी


उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद नैनीताल द्वारा आयोजित वर्ष 2023 की परिषदीय परीक्षा से पूर्व सुमन सभागार उत्तरकाशी में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने परिषदीय परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता एवं सुचिता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए। तथा उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट, खंड शिक्षाधिकारियों, केंद्र व्यवस्थापकों एवं परीक्षा प्रभारियों को नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी 63 परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली,पानी,शौचालय को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। परीक्षा की सुचिता बनाएं रखने एवं साफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने को लेकर संकलन केंद्रों में प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका की वीडियो ग्राफी की जाय। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने दायित्व के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा देने वाले छात्राओं के जीवन में यह महत्वपूर्ण पल होता है। उनके जीवन का यह पहली प्रतिस्पर्धा होती है, इसलिये छात्राओं का मनोबल बढ़ाया जाए। ताकि उन्हें परीक्षा देने में कतई भी भय न हो। जिलाधिकारी ने जनपद में एक संवेदनशील परीक्षा केंद्र श्रीकालखाल में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश सीओ पुलिस को दिए।

मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएन काला ने बताया कि परिषदीय परीक्षा आगामी 16 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक चलेगी। जनपद में कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें एक परीक्षा केंद्र श्रीकालखाल संवेदनशील केंद्र है। परीक्षा में जनपद के कुल 9 हजार 9 सौ 53 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेगी। जिसमें हाईस्कूल में कुल 5,196 एवं इंटरमीडिएट में 4,757 छात्र-छात्राएं शामिल है। सम्पूर्ण परीक्षा को नकलविहीन कराने के साथ ही पूर्ण पारदर्शिता एवं सुचिता के साथ सम्पादित करने हेतु पांच सचल दल का गठन किया गया है,जो परीक्षा अवधि के दौरान निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके दायित्व एवं जिम्मदारियों की जानकारी दी गई है।

इस दौरान सीओ अनुज कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएन काला, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक नरेश शर्मा, बेसिक पदमेंद्र सकलानी सहित खंड शिक्षा अधिकारी,केंद्र व्यवस्थापक,परीक्षा प्रभारी सहित प्रधानाचार्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *