अस्सी गंगा घाटी में धूमधाम से मनाई गई नागपंचमी महोत्सव,क्षेत्रीय विधायक का मेले में भव्य स्वागत।

उत्तरकाशी,

अस्सी गंगा घाटी में श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई गई,इस तिथि पर नागदेवता की विशेष पूजा अर्चना की। उत्तरकाशी जनपद के अस्सी गंगा घाटी केलसू क्षेत्र के ग्रामसभा भंकोली में आयोजित नागपंचमी के अवसर पर गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान पहुंचे।नागपंचमी के अवसर पर अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया जिसपर क्षेत्रीय विधायक चौहान ने ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए मेले का आनंद लिया।

केलसू क्षेत्र के भंकोली गांव में आयोजित नागपंचमी में नागदेवता मनेरी, नागदेवता औंगी, नागदेवता अगोड़ा, नागदेवता नौगांव और सर्पनाथ देवता ढासडा की देव डोलियों के साथ मेला आयोजित हुआ। रमणिक बुग्यालों से लाये गये ब्रह्मकमल पुष्प के साथ मेले में आए देव डोलियों की पुजा हुई उसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा मेला आयोजित किया गया। जिसमें रासौ नृत्य के साथ सभी देव डोलियों का नृत्य गांव के मेले में गांव की ध्याणियां एवं अन्य गांवों से आये लोगों ने मेले का आनंद लिया। वहीं भंकोली गांव की प्रधान सोनम रावत ने गांव के लोगों से रात्रि के समय संगीत संध्या आयोजित करवाई जिसमें उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक महेन्द्र चौहान की टीम ने सांस्कृतिक संध्या में लोगों का मनोरंजन किया।

मेले में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सुरेश सिंह चौहान ने सम्बोधित करते हुए गंगोत्री विधानसभा में हुए विकास कार्य गिनाए तथा केलसू क्षेत्र के विकास के लिए अपनी हमेशा साथ खड़ा रहने की बात कही, वही विधायक ने सभी ग्रामवासियों एवं मेले में मौजूद सभी मेलार्थियों को नागपंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *